छिंदवाड़ा से सतीश नागवंशी की रिपोर्ट ………..
आज जिला मुख्यालय के स्थानीय दशहरा मैदान से गोंडवाना ने अपनी हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया सभा को सम्बोधित करते हुए अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री झूटी घोषणाएं करते हुए नहीं थक रहे है ,आदिवासी समुदाय को निरंतर छलते आ रहे है ,अब समय आ गया है की गोंडवाना अपनी एकता का परिचय देकर अपने जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजे ताकि सत्ता में उनकी भागीदारी मजबूत हो सके , बट्टी ने आगे कहा की हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सरेयाम पर हुए जानलेवा हमले का भी विरोध करते हुए कहा की यह गोंडवाना की सक्रियता के डर से बोखला कर भाजपा ,कांग्रेस के अंदर घबराहट दिख रही है, वहीँ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की गोंडवाना का हर कार्यकर्ता मजबूत है शिक्षित हो गया है अब उसे अपने अधिकार का ज्ञान हो गया है
इसके बाद रैली के रूप में हजारों कार्यकर्ता पोलोग्राउंड से फव्वारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी अध्यक्ष हरताप शाह तिरगाम और जिला अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार सरेयाम के ऊपर विगत जुलाई माह में हुए प्राणघातक हमले में शामिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे ,वही सवर्ण संगठनों द्वारा संविधान जलाने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाये ,हाल ही में सिवनी जिले की सिटी कोतवाली थाना परिसर के बाजु में रानू नागोत्रा नामक युवती ही निर्मम हत्या करने वाले को फांसी की सजा दी जाये ,प्रदेश में दिनों दिन किसानो की हत्या हो रही है ,दलितों आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है वकीलों ,पत्रकारों पर प्राणघातक हमले हो रहे है इन सब घटनाओं के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन स्थानीय कलेक्टर को सौंपा गया
जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम ,पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ,प्रदेश अध्यक्ष हरताप शाह तिरगाम ,जिला अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार सरेयाम ,प्रदेश महामंत्री सी .एल. ठाकुर ,युवा गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष रावेन शाह,महासभा जिला अध्यक्ष प्रह्लाद कुशरे ,प्रकाश कुमरे सहित हजारों की संख्या में गोंडवाना के कार्यकर्ता शामिल हुए ,ज्ञात हो की इस आयोजन में जिले के आलावा प्रदेश भर से लोग शामिल हुए थे कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष झमक सरेयाम द्वारा किया गया निश्चित ही इस कार्यक्रम से कांग्रेस के भीतर खलबली मची है कुछ कांग्रेस के नेता जासूस बनकर सभा स्थल से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक जायजा लेते देखे गए वहीँ भाजपा की भी इतने भरी सैलाब देखकर साँसें फूल गयी
I really like looking through an article that can make men and women think. Also, thanks for allowing me to comment!