इंदौर। मप्र कांग्रेस के नए नवेले अध्यक्ष बनाए गए कमलनाथ तो बुजुर्ग है, वह शिवराज सिंह के सामने टिक नहीं पाएंगे। कांग्रेस किसी युवा को शिवराज के सामने लाती तो मजा आता। यह बयान मध्य प्रदेश की सरकार मैं वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को इंदौर में दिया। मलैया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ के आने से भाजपा को व शिवराज सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कमलनाथ बुजुर्ग है। और अधिक दौड़-भाग नहीं कर सकेंगे। इस पर मीडिया ने वित्त मंत्री श्री सवाल से उस दौरान सवाल किया कि आप भी तो बुजुर्ग हैं लेकिन आप भी तो दौड़-भाग कर रहे हैं के जवाब में मलैया ने कहा कि मुझ पर बीजासन मां की कृपा है।
मध्यप्रदेश में अभी कमलनाथ को पहचान बनाने में समय लगेगा: जयंत मलैया
अंगद के पैर वाले मामले पर मलैया ने कहा कि मैं शिवराज सिंह को अंगद का पैर नहीं मानता क्योंकि लोकतंत्र में कोई स्थिरता नहीं होती। लेकिन मेरा यह मानना है कि शिवराज सिंह चौहान मप्र के सबसे लोकप्रिय नेता है किसान पुत्र हैं । कमलनाथ को पहचान बनाने में अभी काफी समय लगेगा । क्योंकि कमलनाथ उनके संसदीय क्षेत्र तक ही सीमित रहे हैं उनका समूचे प्रदेश में कोई खास असर नहीं है