कमलनाथ की मुश्किलें थमने का नाम नही ,फिर नये विवाद में उलझे ,
म प्र के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रदेश अध्यक्ष के किसी फैसले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है
छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए राहुल गांधी ने एआईसीसी टीम को सीधे शहडोल भेजा। म प्र के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रदेश अध्यक्ष के किसी फैसले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। एआईसीसी टीम सीधे ग्राउंड जीरो पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिली। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक संदेश साफ दे दिया है कि म प्र की कांग्रेस की इकाई का अध्यक्ष ही बनाया गया है न कि एमपी में कमलनाथ को कांग्रेस का सीएमडी नहीं बनाया गया है। इस प्रकार की उठापटक से यह तो साफ हो गया है कि अब पार्टी में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। यदि कार्यकर्ता नाराज हुए तो कमलनाथ के लिए मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं
कमलनाथ के फैसले से मालवा, निमाड़ सहित अब शहडोल संभाग में भी विरोध :- कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 20 जिला अध्यक्षों को बदला था, जिसमें संभागीय जिला शहडोल भी शामिल था। शहडोल में कमलनाथ गुट के सुभाष गुप्ता को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, लेकिन एक साल पहले 2017 में शहडोल नगर पालिका चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत करने पर सुभाष को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। प्रदेश कांग्रेस में बदलाव होने के बाद कमलगुट होने के कारण सुभाष गुप्ता को शहडोल कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बना दिया गया। ऐसा ही कुछ रतलाम जिले में भी वही कि सांसद रह चुकी मीनाक्षी नटराजन के निर्वाचन के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों पर निलंबित किया गया था उन्हें कमलनाथ ने पार्टी में वापस ले लिया जिसको लेकर भी हंगामा शुरू हो गया है जिसकी शिकायत राहुल गांधी से की गई है।
बंद कमरे में जांच कर लौटे राष्ट्रीय सचिव :- कांग्रेस के र्राष्ट्रीय सचिव हर्षवर्धन सपकल 27 मई की शाम शहडोल पहुंचे हुए थे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने बंद कमरे के भीतर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रायशुमारी की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सपकल ने गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा और बंद कमरे में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को चर्चा की। इस दौरान ब्यौहारी विधायक रामपाल सिंह पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर असंतोष जाहिर किया है।
दिल्ली में राहुल गांधी को देंगे रिपोर्ट :- मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर जांच करने राष्ट्रीय टीम खुद राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर आई हो। महाराष्ट्र से बुल्डाना विधायक हर्षवर्धन ने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर ली है। बताया जा रहा है कि 90 प्रतिशत शिकायतों को सही पाया गया है। कल इसकी रिपोर्ट सीधे दिल्ली जाकर राहुल गांधी को देंगे।
कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाला निष्कासित को आखिर क्यों बनाया जिलाध्यक्ष :- मध्यप्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ गुटबाजी करने वाले कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली जाकर सवाल उठाया है कि कांग्रेस के खिलाफ ही बगावत करने वाले एक निष्कासित कार्यकर्ता को सीधे पार्टी का जिला अध्यक्ष कैसे बना दिया गया। अब कमलनाथ के बचाव में कहा जा रहा है कि खुद कमलनाथ को सुभाष गुप्ता के निष्कासन की पूरी जानकारी नहीं थी। उन्हें भी गुमराह करके लिस्ट जारी करवा दी गई है। बहरहाल नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने टीम की पहली लिस्ट जारी करके बैकफुट पर चले गए हैं।
ज्ञात हो की इसी तरह के विवाद में कमलनाथ पूर्व में भी मालवा क्षेत्र में उलझ गये थे , मामला कुछ इस तरह था मालवा की कांग्रेस पार्टी में बवाल मच हुआ है. पूर्व कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के समर्थकों ने नीमच, मंदसौर और रतलाम में बड़े पैमाने पर पार्टी पदों से इस्तीफे देने शुरू कर दिए थे .
दरअसल, पार्टी ने हाल ही में बनाई गई प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति में कांग्रेस से निष्कासित रहे पूर्व जिलाकांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गौतम को सदस्य बनाया गया है. जिसके चलते पूर्व सांसद और राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन के समर्थकों ने नीमच, मंदसौर और रतलाम में इस्तीफे दे दिए थे .
इस मामले में सबसे पहले जिला कांग्रेस मंदसौर के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नटराजन के खास महेंद्र गुर्जर ने कहा कि राजेंद्र सिंह गौतम 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिस पर उन्हें 6 साल के लिए निष्काषित किया गया था. उसके बाद उन्होंने 2013 में मंदसौर से विधानसभा का अधिकृत प्रत्याशी था. गौतम ने मेरे खिलाफ काम किया, अभी उनकी निष्कासन अवधि पूरी नहीं हुई और उन्हें समन्वय समिति का मेंबर बना दिया.
नटराजन के खास महेंद्र गुर्जर ने बताया कि उनके साथ करीब आधा दर्जन ब्लॉक अध्यक्षों और करीब एक दर्जन मंडलम अध्यक्षों ने भी पार्टी के पदों से इस्तीफे सौंप दिए थे .
इसके अलावा नीमच में मीनाक्षी नटराजन समर्थक जिला कांग्रेस कमेटी जिला नीमच के उपाध्यक्ष प्रभुचंदेल, तरुण बाहेती सचिव, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस, दिनेश बैरागी ब्लाक कांग्रेस महामंत्री जावद, संजय तिवारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिंगोली, सत्यनारायण पाटीदार पूर्व जनपद अध्यक्ष जावद, रमेश राजोरा जिला संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन नीमच ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही रतलाम में नटराजन समर्थक पीपीपी सचिव युसूफ कडपा ने भी पद से इस्तीफा सौंप दिया था .