छिंदवाड़ा। शहर के कुकड़ा जगत डालसन होटल के सामने महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कंचन दुबे का नर्सिंग होम है और वहीं पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हनोते का भी क्लिनिक है । इन्हीं क्लिनिक के जस्ट नीचे ओशी मेडिकल स्टोर है जो ग्राहकों को एमआरपी से भी ज्यादा मैं दवाओं की बिक्री कर रहे हैं यहीं से दवा खरीदने वालों ने बताया कि यह मेडिकल स्टोर पर अनाप शनाप दामों पर दवाइयों की बिक्री की जाती है जो अनुचित है । और तो और दवाइयों का पक्का बिल भी नहीं दिया जाता है ।
एक तो मरीज अपनी बीमारी से परेशान हो जाता है दूसरी ओर इन लुटेरों से भी परेशान दवा के साथ यह जमकर डमा भी लोगों को दे रहे हैं प्रशासन की खुली छूट इन मानवता के हत्यारों को मिली हुई है ।
बहरहाल हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि ऐसे मेडिकल स्टोर के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर प्रसाशन अपनी छवि को सुधारने का प्रयास करेगा।