उरधन में पुलिस की रेड , जुआरियों की शामत पकड़ाए 7 रावनवाड़ा (शिवपुरी) थाना पुलिस की जुआँ फड़ पर बड़ी कार्यवाही……….
पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी जी व एस डी ओ पी परासिया लक्षमी सिंग जी के मार्गनिदर्शन में रावनवाड़ा शिवपुरी थाना पुलिस के ध्दारा विगत 16 जून की रात्रि में ग्राम उरधन में दीपक ठकरिया के घर के सामने चल रहे जुआँ फड़ पर दबिश दी गई जहाँ जुआ खेलते हुए 7 लोगो को मोके पर हार जीत का दांव लगते हुये जुआँ पकड़ा गया जिसमे आरोपी
अनिल पिता रामदास साहू निवासी भोकई (अमरवाड़ा थाना ), छविलाल पिता सेवलाल नागवंशी निवासी उरधन, रामकुमार पिता जौहरी बलवंशी निवासी बागबरधिया, सोनू उर्फ़ सौरभ पिता मोहन ठकरिया निवासी उरधन, .सुनील पिता भोजलाल सूर्यवंशी निवासी उरधन.दीपक पिता मोहन ठकरिया निवासी उरधन .राजू पिता खेराति यादव निवासी झुरै गिरफ्तार किया गया है जिनसे जप्ती में पास से 52 ताश के पत्ते एवं जुआ फड़ से 7490 रूपये के साथ इन्हें चारो तरफ से घेराबन्दी करके पकड़ा गया जिनके ऊपर 13 जुआँ एक्ट व धारा 151 एक्ट CRPC के तहत कार्यवाही की गई ,जहाँ ईस पूरी कार्यवाही में शिवपुरी थाना प्रभारी जागृति साहू , ASI अवतार राजपूत ,प्रधान आरक्षक रतिराम ,आरक्षक नितेश ठाकुर, नितिन मालवी,भजनलाल तेकाम,सुभाष बिसेन , राजकुमार धुर्वे शामिल रहे?