मुख्यमंत्री ने जखवाड़ी में आदिवासियों के साथ किया सहभोज
छिन्दवाडा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री चौवहान ने आज जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम जाखावाडी में आदिवासी विकास विमर्श की चर्चा के लिये आमंत्रित जिले के आदिवासियों के साथ सहभोज किया । इस दौरान प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, भारिया विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष उर्ममिलाम भारती, विधायकगण चौधरी चन्द्रभान सिंह, पं.रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती और नानाभाऊ मोहोड, नगर पंचायत पिपलानारायणवार के अध्यक्ष राजू परमार और अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल थे ।