छिंदवाड़ा में आज 2 बाबाओं का जमावड़ा
जी हां प्रशासन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक दो राजमंत्री दर्जा प्राप्त बाबाओं का आज छिंदवाड़ा आगमन होने जा रहा है ज्ञात होवे की यह बाबागण अभी तक नर्मदा तट से लगे जिले में ही घूमते रहे हैं छिंदवाड़ा आना कुछ समझ नहीं आता शायद कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की नियुक्ति के बाद से तो भाजपा हरकत में आ गई है इन बाबाओं के छिंदवाड़ा दौरे को भी इसी बात से जोड़कर देखा जाता है तो यह कोई गंभीर बात नहीं होगी ।
बहरहाल जो कुछ भी हो बाबाओं का दौरा इस प्रकार है …
राज्य जनजागरूकता अभियान समिति के सदस्य (राज्यमंत्री दर्जा) कम्प्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत आज 28 अप्रैल को प्बनापुरा सिवनी से प्रस्थान कर शाम 4 बजे सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा पहुँचेंगे और लोकल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे छिन्दवाड़ा से सिवनी के लिये प्रस्थान करेंगे ।