अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्यों द्वारा विश्व की सबसे बड़ी बॉंध परियोजना पोलावरम आंध्रप्रदेश के प्रभावितों क्षेत्र का तथा प्रभावितों से चर्चा की गई
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मा.नन्दकुमार साय, उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया उइके, सदस्यगण श्री्र हर्षद भाई वसावा, श्री हरिकृष्ण डामोर, श्रीमती माया चिंतामण इवनाते, आयोग के संयुक्त सचिव श्रीर एस.के.रथ एवं उपसचिव पी टी जेम्स कुट्टी ने पोलायवरम परियोजना क्षेत्र का आज दिनॉंक 27 मार्च 2018 को भ्रमण किया गया। भ्रमण में परियोजना के लिये विस्थापित किये गये स्थानीय नागरिकों एवं जनजाति समाज के सदस्यों के विस्थापन स्थल को देखा और विस्थापितों के साथ एक बैठक आयेजित कर उनसे विस्तृत चर्चा की गई गई। इसके साथ ही साथ जिले के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों, कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का परियोजना के विस्थापितों के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। प्राप्त शिकायतों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही इत्यादि के सुझाव दिये गये। इस अवसर के छायाचित्र।

Siz de hemen takipçi satın almak istiyorsanız bu bağlantıdaki takipçi paketlerine göz atabilirsiniz.
Greetings! Very helpful advice in this particular post! It’s the little changes which will make the greatest changes. Thanks a lot for sharing!