राजनैतिक संवाददाता

छिंदवाड़ा 25 मार्च को होने वाले गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे थे यहां पर उन्होंने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से संबोधन में कहा की छिंदवाड़ा की धरती से महा विजय अभियान की शुरुआत देश के गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं ।

यहां से जयघोष होगा और कमलनाथ का राजनीतिक सफर समाप्त हो जाएगा और उन्होंने यह भी कह डाला कमलनाथ और कांग्रेस को यही गाड देगे ।

शिवराज  बोले- इस बार महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा से शुरू होगा और कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देगा।

उधर कमलनाथ ने कहा- अंत तो सबका होना है, खरीद फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया ।

शिवराज सिंह की भाषा ठीक नहीं : विक्रम यहके