सुरेंद्र सिंगारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम उमरिया अमरवाड़ा में दो बच्चों की मां   हुई लापता  के पति सुरेंद्र सिंगारे और पिता नंदू ब्रामहवंशी कुछ घर गृहस्ती का सामान खरीदने के लिए दिनांक 30/11/2022 दिन बुधवार को अमरवाड़ा गए हुए थे और वही अमरवाड़ा में का मुंह बोला भाई बिरेंदे बेलवंशी उम्र लगभग 22 साल निवास स्थान ग्राम लालगांव चांद चौरई जो की अमरवाड़ा आया हुआ था समान खरीदते टाइम लगभग साम 5 बजे अपने पति को टॉयलेट के बहाने बोलकर शौचालय गई काफी टाइम होने पर सुरेंद्र सिंगारे ने आसपास जाकर देखा तो कहीं दिखाई नहीं दी और उसका मुंह बोला भाई भी नहीं मिला उसी बीच  के पिता नंदू ब्रमवंशी से सुरेंद्र ने पूछा और देखा दोनो ने घर आकर  के बारे में सभी रिश्तेदारों से पूछा तो उसका कहीं पता नहीं चलने पर सुरेंद ने 4/12/2022 को थाना अमरवाड़ा में जाकर FIR दर्ज कराई यह में  का मुंह बोला भाई साथ में है दोनो के मोबाइल बंद आ रहा है इनका मोबाइल न . 9691961355 ,9171126903
यह नंबर उनके पास है
जिस किसी को इनके बारे में पता चले तो इस नंबर पर कॉल करें 7803840761,9424961363

पवन सिंगारे की रिपोर्ट