भोपाल डेस्क । राजधानी से लगे हुए जिले रायसेन की ओबेदुल्लागंज तहसील में आयोजित कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने सभा को अपने जोशीले धमाकेदार अंदाज में कहां की गोंडवाना शासनकाल की धरोहर जो गोंडवाना कालीन में निर्मित हुए थे भोजपुर मंदिर रायसेन का किला जो राजा राय बहादुर द्वारा निर्मित किया गया था और गिन्नौरगढ़ किला इन तीनों गोंडवाना धरोहरों को गोंडियन समुदाय को सौंपने के लिए ज्ञापन दिया गया ।
इसमें उदाहरण दिया कि जैसे सिंधिया का महल सिंधिया राजघराने के अधिपत्य में है इसी प्रकार गोंडवाना के किले महल भी गोंडवाना के लोगों को सुपुर्द किये जाएं जिससे उनका ठीक ढंग से रखरखाव हो सके , क्योंकि सरकार के अधिपत्य में होने का कारण सरकार दिनों दिन गोंडवाना की धरोहर किला ,महल और बावड़ी को जीर्ण शीर्ण अवस्था में ले जा रही है इससे समुदाय में रोष है यह समुदाय आने वाली पीढ़ी को यह दिखा सके कि उनका भी इतिहास यह था इस वजह से उनका इतिहास जीवित रहेगा यह कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन पटेल सीहोर देवास और देवी सिंह परते हरदा जिला अध्यक्ष सहित रायसेन जिले के तमाम पार्टी के पदाधिकारी और गोंडवाना विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए ।