• राजस्थान में सूरजगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर बुधवार को एक युवती प्रसाद के कुछ घंटों बाद ही बीएड की परीक्षा देने पहुंच गई उसकी पीड़ा को समझते हुए केंद्र अधीक्षक एंबुलेंस में ही परीक्षा देने की अनुमति दे दी श्याम लाल मीणा की पत्नी लक्ष्मी बुहान के जे एम बी एड कॉलेज मैं पढ़ रही है मंगलवार रात वह परीक्षा की तैयारी में लगी थी के उसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा उठी। अस्पताल प्रशासन ने उसके जज्बे को देखते हुए  एंबुलेंस मे जाने की इजाजत दे दी।

By R news