
छिंदवाड़ा – आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में पी.जी. कालेज, गल्र्स कालेज, आई.पी.एस. कालेज, सोनी कालेज, के.एफ. कालेज, जी.बी.आई.टी. कालेज पहुॅचकर छात्रों नेे शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंटकर स्वागत किया गया और आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, नितिन डेहरिया, अनुराग डेहरिया, समर्थ मैद, नावेद खान, रेशमा खान, अंसार मंसूरी, इमरान अली, अमन सक्सेना, पीयूष शर्मा सहित एन.एस.यू.आई. पदाधिकारी उपस्थित रहे ।