तामिया ब्लाक के आदिवासी समाज के भोले-भाले लोगों को इसाई मिशनरी के लोगों को इलाज के नाम पर धर्मांतरण के लिए उकसा रहे है जिसको लेकर आज 60 से 70 लोगों ने तामिया थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है। शिकायत करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि दमुआ के 12 नंबर में रहने वाले एक इसाई समाज के व्यक्ति के द्वारा ग्राम पंचायत झापिया,बाराचोमडी सहित अन्य ग्रामों में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। यहां इलाज के नाम पर प्रत्येक बुधवार को आदिवासी व मवासी समाज को पैसे का लालच और डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं । जिसकी शिकायत करने 50 से 60 लोग तामिया थाने पहुंचे।
आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि द्वारा धर्म परिवर्तन न करने पर हमें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है । इस मामले में तामिया थाना प्रभारी ने बताया है कि ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की है इस मामले की जांच की जा रही है तथ्य सामने आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पहले भी हुई शिकायत, नहीं हो सकी कार्रवाई
इसके पहले भी छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया जुन्नारदेव बिछुआ हर्रई में कई बार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले सामने आए हैं । अप्रैल महीने में भी तामिया ब्लॉक के सांगाखेड़ा देलखारी में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे। जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने आवाज उठाते हुए शिकायत की थी जिसके बाद कुछ आदिवासी परिवारों ने वापस अपना मूल धर्म भी अपनाया था एक बार फिर धर्म परिवर्तन को लेकर मामला गरमाया हुआ है। लेकिन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।