कुंडाली में पन्ना प्रमुखों की ली बैठक, पूजा शिवि लॉन में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से हुए रूबरू, शाम को होंगे रवाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार सुबह 9:30 बजे खजुरी चौक स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें नमन करते हुए देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के उपरांत भी ग्राम कुंडाली पहुंचे जहां उन्होंने पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक ली।
जिसमें आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहें। इसके उपरांत पूजा शिवि लॉन में उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक चर्चा की।
होटल करण में व्यापारिक बंधुओं से करेंगे मुलाकात
दोपहर 1बजे केंद्रीय मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह मतदाताओं तथा व्यापारिक समुदायों, सामाजिक कार्यकर्ता, सहकारी समितियों, बुद्धिजीविय के साथ बैठक एवं भोजन करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे राणा लॉन में युवा एवं नव मतदाताओं के साथ बातचीत एवं बैंठक होगी। सायं 4 बजे सर्किट हाऊस छिंदवाड़ा मे पत्रकार वार्ता लेंगे।शाम 5:00 बजे वे विशेष हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।