चांद के बम्हनीतुरा में कुएं में डूबने से किसान की मौत, पुलिस ने रेस्क्यु कर बाहर निकाला शव, मामले की हो रही जांच
चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनीतुरा में अपने खेत में काम कर रहे किसान की कु एं में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद हडक़ंप मच गया, मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ रेस्क्यु कर शव को बाहर निकाला गया। दरअसल ग्राम बम्हनीतुरा में रहने वाले किसान रोहित पिता रामदास चौरिया 20 साल खेत गया हुआ था। इस दौरान वह पानी निकालने के लिए कु एं में जैसे ही बाल्टी डालकर झुका तो उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा इस दौरान उसके साथ मौजूद एक अन्य किसान ने तत्काल लोगों को आवाज लगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रोहित को तैरना नहीं आता था जिसके चलते वह पानी में डूब गया और अपनी जान गवां बैठा।
पुलिस ने रेस्क्यु कर निकाला शव
गौरतलब हो कि सारे मामले में पुलिस ने तत्काल रेस्क्यु कर शव को बाहर निकाला जिसके बाद पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्डम कराया और उसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया और विवेचना जारी है।