कमल पटेल 

कमल पटेल की सफाई युवती के आरोप पर बोले- लड़की ने जिससे लव मैरिज की वह अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश, मेरा कोई लेना देना नहीं, कांग्रेस के आरोप पर मानहानि करूंगा

हरदा की एक युवती ने लव मैरिज के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल पर संगीन आरोप लगाया है जिसमें युवती ने कहा है कि उन्हें तथा उसके प्रेमी को कृषि मंत्री कमल पटेल से जान का खतरा है।

दरअसल यूपी में कृषि मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी है । इसको लेकर कमल पटेल ने छिंदवाड़ा में मीडिया से कहा कि जिस युवक से लड़की ने शादी की है वह अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश युवक है मैं मानहानि करूंगा।

उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है । यह उसका पारिवारिक मैटर है । उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसकी शिकायत की है। उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है । लड़की ने जिस युवक के साथ शादी की है वह कांग्रेस मानसिकता का है। जिसके कारण कांग्रेस मुझ पर झूठा आरोप लगा रही है आरोप सिद्ध करें नहीं तो मैं कोर्ट जाऊंगा।

नरेंद्र सलूजा ने ली चुटकी!

उक्त प्रकरण का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा है कि एक भांजी क्या कह रही है मामा जी इस पर एक्शन लेंगे क्या। सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मांगी मददलड़की ने कृषि मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है।

लड़की ने कहा कि, “मैं बालिग हूं और अब हम दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए मुझे, मेरे परिवार और हमारे दोस्तों को परेशान ना किया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आपकी बेटी आपसे सुरक्षा मांग रही है, प्लीज मदद करिए।